नैक के दल ने किया खंदारी परिसर स्थित संस्थानों का निरीक्षण
नैक के दल ने आज खंदारी परिसर स्थित संस्थानों का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने संस्थानों में उपस्थित विद्यार्थियों से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल जवाब भी किए। सभी संस्थानों के निदेशकों ने उन्हें संस्थान की प्रगति से अवगत कराया।
आगरा। डा. भीमराव अंबेडकर विवि का निरीक्षण करने आयी नैक की टीम ने आज खंदारी परिसर के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया।
टीम के दो सदस्यों ने आईईटी, दो सदस्यों ने पदमचंद जैन संस्थान तथा तीन सदस्यों ने दाऊदयाल संस्थान का निरीक्षण किया।
आईईटी पहुंचे टीम के दो सदस्यों ने कंप्यूटर साइंस तथा आईटी का प्रजेंटेशन देखा तथा उससे संबंधित सवाल विद्यार्थियों से पूछे।
संस्थान के शिक्षकों से उन्होंने लैब में रखे उपकरण चलवा कर देखे। छात्रों की प्रेक्टिकल फाइल का निरीक्षण किया तथा उससे संबंधित सवाल भी विद्यार्थियों से पूछे।
सेठ पदम चंद जैन प्रबंधन संस्थान में टीम के निरीक्षण के लिए विद्यार्थियों ने व्यापक तैयारियां कर रखी थीं। विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट्स को विभिन्न स्टैंडी तथा दीवार पर लगा रखा था।
यह देखकर टीम के सदस्य प्रसन्न हुए तथा प्रोजेक्ट्स से संबंधित सवाल जवाब विद्यार्थियों से किए। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स की फाइल्स भी देखीं तथा संस्थान के शिक्षकों से भी बातचीत की।
टीम का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत ने किया। नैक के दल ने बेसिक विज्ञान संस्थान, दाऊदयाल वोकेशनल संस्थान का भी निरीक्षण किया। बेसिक विज्ञान संस्थान में टीम ने लैब का गहनता से निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद विद्यार्थियों से सवाल जवाब किए।
What's Your Reaction?