मुस्लिमों ने ईद मिलादुन्नबी से एक दिन पहले बैठक बुलाने पर उठाए सवाल
आगरा। ईद मिलादुन्नबी को लेकर रवि आरसीवार को पुलिस लाइन में बुलाई गई बैठक को लेकर मुस्लिम समाज ने यह कहते हुए सवाल उठा दिए कि त्योहार से एक दिन पहले बैठक बुलाने का क्या औचित्य है? पुलिस अधिकारियों के पास किसी सवाल का कोई जवाब नहीं था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में हुई बैठक में त्योहार को लेकर चर्चा हुई। बताया गया कि इस त्योहार पर शहर में एक दर्जन से ज्यादा छोटे बड़े जुलूस निकाले जाते हैं। मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों पर रोशनी भी करते हैं।
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी, हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉक्टर सिराज कुरैशी का कहना है इस त्यौहार पर जुलूस में हमारे गैर मुस्लिम भी शामिल होते हैं जिससे संप्रदायिक एकता वह आपसी भाईचारा इसमें दिखाई देता है। भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष समी आगाई ने कहा कि एक दिन पहले मीटिंग बुलाना कितना उचित है, जबकि पूर्व में एक हफ्ता पहले मीटिंग हुआ करती थी।
कांग्रेस नेता अदनान कुरैशी ने जुलूस मार्गो एवं मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराये जाने की मांग की।
बैठक में इरफान सलीम बूदन मियां, सलीम उस्मानी, निसार अहमद, डॉक्टर जाफरी आदि मौजूद रहे। इस बैठक में आगरा के सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?