दशहरे के बाद दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे देश भर के मुसलमान- तौकीर रजा
डासना की देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के कथित बयान के मामले में बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने दशहरे के बाद दिल्ली में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। रजा का कहना है कि इसमें देश भर के लोग शामिल होंगे।
बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि यति नरसिंहानंद जैसे लोग पैगंबर-ए-इस्लाम का अपमान कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसका जवाब दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बड़े प्रदर्शन के रूप में दिया जाएगा। इसमें न केवल बरेली और आसपास बल्कि पूरे देश के लोग शामिल होंगे।
मौलाना तौकीर रजा खान सोमवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि दशहरा मेले के बाद दिल्ली की सड़कों पर पूरा देश उतरेगा और रामलीला मैदान में एक विशाल प्रदर्शन होगा।
मौलाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं, जबकि अन्य धर्मों के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आस्था और उनके पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मौलाना ने आरोप लगाया कि देश में दो तरह के कानून चल रहे हैं – एक आम नागरिकों के लिए और दूसरा मुसलमानों के लिए।
मौलाना ने इस्लाम छोड़कर दूसरे धर्म में जाने वाली लड़कियों के बारे में कहा कि इस्लाम को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि वे खुद ही इस्लाम छोड़कर चली गईं, क्योंकि कमजोर आस्था वाले लोगों का इस्लाम में कोई स्थान नहीं है।
मौलाना के कार्यक्रम में पत्रकार के साथ मारपीट
कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला भी सामने आया। मौलाना तौकीर रजा के भाषण के दौरान एक युवक ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सोमवार देर रात मौलाना ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए और जिसने भी यह हरकत की है, उसे पुलिस के हवाले किया जाए।
What's Your Reaction?