मुस्लिम समाज करेगा नगर कीर्तन का स्वागत, कोतवाली थाना में हुई बैठक  

आगरा। श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर निकाले जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने नगर कीर्तन में हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया जबकि थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि आयोजन के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

Dec 29, 2024 - 22:24
 0
मुस्लिम समाज करेगा नगर कीर्तन का स्वागत, कोतवाली थाना में हुई बैठक   
कोतवाली में नगर कीर्तन को लेकर रविवार को हुई बैठक में मौजूद लोग।

थाना प्रभारी कोतवाली धर्मेंद्र कुमार लाम्बा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व की तरह नगर कीर्तन में शामिल सभी जत्थो का भव्य स्वागत करने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी बताया कि ने सिविल डिफेंस के 80 सदस्यों एवं पुलिस फोर्स के साथ ही महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की जाएंगी। जेबकतरों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। गुरुद्वारा माईथान गली की क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में अपर नगर आयुक्त ने जल्द मरम्मत का भरोसा दिया है।

बेठक में श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोरा, समन्वयक बंटी ग्रोवर, राना रंजीत सिंह, पाली सेठी, मोहम्मद मुअज्जम, नवीन चंद शर्मा, इरफान सलीम, शैलेन्द्र गुप्ता, संजय बंसल, सतविंदर सिंह, इस्लाम आगाई, रवि अरोरा, कुंदन मियां, असलम सिद्धीकी हुसैन, कुंदन मियां,हरपाल सिंह, इस्माइल भाई, संजय वर्मा, अली साबरी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor