स्कूल बस से खींचकर छात्र को दबंगों ने पीटा

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज 

Dec 26, 2024 - 21:53
 0
स्कूल बस से खींचकर छात्र को दबंगों ने पीटा

आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के लादूखेड़ा में दबंगों ने छठवीं में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल बस से उतारकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सैंया पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

राजपुरा शायपुरा निवासी छठी कक्षा का छात्र दीपक तेहरा स्थित माही स्कूल में पढ़ता है। आज उसे स्कूल बस से खींचकर दबंगों ने बुरी तरह पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नरेश उर्फ मटरे और नवल किशोर उर्फ कल्ला नामक दबंग छात्र को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। 

पीड़ित छात्र दीपक अपने पिता के बिना अकेला रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये दबंग पैसे के बल पर क्षेत्र में आतंक का माहौल बनाए हुए हैं। आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। और छात्र को न्याय मिले। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को डर के साये में स्कूल भेज रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दबंगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। 

इधर सैया थाना प्रभारी अंकुश कुमार ने बताया कि घटना का वीडियो मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow