रिटायर्ड जज को मुंशी ने तीन घंटे थाने में बैठाए रखा, रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थे
आगरा। कभी जज साहब अपनी कुर्सी पर बैठकर पुलिस वालों की नकेल कस देते थे, आज उन्हीं सेवानिवृत जज साहब को मुंशी ने रिपोर्ट लिखाने के लिए तीन घंटे थाने में बैठाए रखा।
मामला थाना न्यू आगरा का है। बी-9 सरला बाग निवासी रिटायर्ड जिला जज सुभाष चंद कुलश्रेष्ठ सत्संगी हैं। आज तड़के करीब 3.30 बजे दयालबाग स्थित खेत पर काम करने लिए अपनी होंडा सिटी कार यूपी 80 डीआर 7002 से जा रहे थे। पीछे से आती बलेनो कार यूपी 80 एफएक्स 8016 ने राधा नगर मोड़ पर उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
टक्कर से रिटायर्ड जिला जज की गाड़ी पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनके अनुसार टक्कर मारने वाली कार को सी-2 नेहरू नगर निवासी पुलकित वर्मा चला रहा था। वह नशे में था।
घटना की रिपोर्ट कराने के लिए रिटायर्ड ज़िला जज आज सुबह थाना न्यू आगरा पहुंचे। वहां मौजूद मुंशी ने जज साहब को इंस्पेक्टर साहब के आने का हवाला देते हुए बैठने को बोल दिया। जज साहब काफी देर तक इंतज़ार करते रहे, पर इंस्पेक्टर साहब नहीं आए। बैठे-बैठे जज साहब की बेचैनी बढ़ने लगी तो उन्होंने दुबारा से मुंशी से पूछा। उसने जज साहब को टका से जवाब दे दिया कि इंस्पेक्टर साहब 12 बजे आएंगे, तभी रिपोर्ट दर्ज़ होगी।
तीन घंटे तक थाने में बैठे रहने और इंस्पेक्टर के आने के बाद ही उनकी रिपोर्ट दर्ज़ करने के लिए उनसे प्रार्थना पत्र लिया गया।
What's Your Reaction?