बकाया वसूली पर नगर निगम की सख्ती जारी, पांच संपत्तियां और सीज, तीन ने टैक्स जमा कराया
आगरा। गृहकर बकाया जमा न कराने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश के बाद की जा रही सख्त कार्यवाहियां जारी हैं। इसी क्रम में पांच बड़े बकाएदारो की सम्पत्तियों को सीज किया गया है। नगर निगम के कड़े रुख के बाद तमाम बकायेदारों ने बकाया टैक्स जमा कराना भी शुरू कर दिया है। शनिवार को टीमें संपत्ति सीज करने पहुंचीं तो आनन-फानन में टैक्स जमा करा दिया गया।
शनिवार को ये संपत्तियां कीं सीज
हरीपर्वत जोन के जीवन काम्पलैक्स के रहने वाले राहित अग्रवाल, पुष्पा भाटिया और नवीन चंद्रा, ताजगंज जोन में रहने वाले सिराजुद्दीन की दुकान आदि संपत्तियों को सीज किया गया है। इन सभी लोगों पर 22,71,680 रुपये का हाउस टैक्स बकाया चला आ रहा है। ताजगंज जोन में होटल उत्कर्ष, छत्ता जोन में रहने वाले मोहम्मद हबीब, लोहामंडी जोन में महाना बूट फैक्ट्री ने नगर निगम की टीम के सील लगाने से पहले टैक्स जमा करा दिया। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार पिछले सप्ताह ही पन्द्रह बड़े बकायेदारों के खातों को सीज किया गया है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। परेशानी से बचने के लिए पुराने और बड़े बकायेदार नगर निगम को समय से गृहकर जमा करायें।
What's Your Reaction?