नगर निगमः सहायक लेखाधिकारी से कार्यालय अधीक्षक का दायित्व वापस लिया गया
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम के सहायक लेखाधिकारी उल्लास वर्मा से कार्यालय अधीक्षक पद के अतिरिक्त दायित्व को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
जानकार सूत्रों की मानें तो उल्लास वर्मा के दो पद संभालने के बारे में शासन और मंडलायुक्त से शिकायत की गई थी। ऊपर से मिले निर्देशों के बाद ही वर्मा से कार्यालय अधीक्षक पद का दायित्व हटाया गया है।
उल्लास वर्मा वर्ष 2022 से सहायक लेखाधिकारी के साथ ही कार्यालय अधीक्षक का अतिरिक्त काम देख रहे थे। इस आशय का आदेश जारी करते हुए यह भी निर्देशित किया है कि प्रधान कार्यालय से संचालित होने वाले समस्त कार्यों और पत्रावलियों का परिचालन संबंधित लिपिक, प्रभारी अधिष्ठान और वरिष्ठ प्रभारी अधिष्ठान के माध्यम से किया जाएगा।
उल्लास वर्मा वर्ष 2021 में सहायक लेखाधिकारी पद पर आगरा नगर निगम में आए थे। बाद में इनका यहां से तबादला हुआ तो ये हाईकोर्ट से स्टे लेकर यहीं पर पदस्थ हैं। इस बीच इनके द्वारा सहायक लेखाधिकारी के अलावा कार्यालय अधीक्षक पद संभालने को नियम विरुद्ध बताते हुए इनके खिलाफ शासन से शिकायत की गई थी।
What's Your Reaction?