फेस्टिवल सीजन में जगह-जगह भंडारे होंगे, सड़कों पर भीड़, ट्रैफिक और गंदगी होगी, क्या आयोजकों के लिए कोई नियम बनाए गए हैं ?
आगरा। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने आगरा के म्युनिसिपल कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर फेस्टिवल सीजन के दौरान भीड़ और स्वच्छता संबंधित व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि फेस्टिवल सीजन के दौरान जगह-जगह भंडारे और सामूहिक भोज आयोजित किए जाएंगे, जिससे सड़कों पर भीड़, ट्रैफिक जाम और गंदगी का साम्राज्य बढ़ने की आशंका है। इस संदर्भ में आयोजकों के लिए नियमावली बनाने, पुलिस परमिशन अनिवार्य करने, स्वच्छता व्यवस्था करने, जन जागरूकता अभियान चलाने और सामग्री एवं प्लास्टिक का प्रबंधन करने के सुझाव ज्ञापन में दिए गए हैं।
ज्ञापन में निम्नलिखित बिंदुओं पर भी ध्यान आकर्षित किया गया है-
आयोजन स्थलों पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो। आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जाए। आयोजन स्थलों पर आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था हो।
आयोजकों को आयोजन में पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। आयोजनों के बाद आयोजन स्थलों की सफाई की जिम्मेदारी आयोजकों को दी जाए।
ब्रज खंडेलवाल ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम इन सुझावों पर ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाएगा।
What's Your Reaction?