नगर निगम ने छठ के अवसर पर घाटों पर रखे अर्पण कलश, चलाया ज़ीरो वेस्ट अभियान 

आगरा । नगर निगम ने छठ पूजा पर नगर के मुख्य घाटों पर जीरो वेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया। घाटों पर पूर्व निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया । 

Nov 8, 2024 - 20:16
 0  33
नगर निगम ने छठ के अवसर पर घाटों पर रखे अर्पण कलश, चलाया ज़ीरो वेस्ट अभियान 

आईईसी टीम के सहयोग से घाटों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए रंगोली बनाई गई, जिसके माध्यम से नगरवासियों को घाटों पर गंदगी व सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए आग्रह किया गया। नगर निगम द्वारा फूल माला व अन्य पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिए अर्पण कलश रखे गए। जिससे श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा के साथ साथ यमुना की साफ सफाई का भी ध्यान रखा जा सकें । 

इस दौरान टीम द्वारा समय- समय पर नगर वासियों को घाटों पर गंदगी न करने व कूड़ा कूड़ेदान में डालने , पूजन सामग्री विसर्जन के लिए अर्पण कलश का उपयोग करने, पॉलिथीन को जलीय संरचना में न डालने के लिए प्रेरित किया गया । 

सभी लोगों ने नगर निगम की पहल की सराहना करते हुए पूरी तरह सहयोग किया। साथ ही घाट के आस पास के मार्केट?  क्षेत्र में पॉलिथीन प्रतिबंध व झोले का प्रचार प्रसार किया गया, जिससे पर्यावरण बचाव किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान हाथी घाट, बल्केश्वर घाट , कैलाश घाट , सीता राम घाट, दशहरा घाट आदि स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पूर्णतः जीरो वेस्ट कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें पॉलिथीन के स्थान पर पत्तों से बने दोने व कागज से बने ग्लास डिस्पोजल या उपयोग किया गया। जिसे नगर निगम वाहन द्वारा एकत्रित कर प्रसंस्करण इकाई तक पहुंचा दिया गया। ताकि पूरी तरह वेस्ट का उपचार किया जा सके ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor