राज्यपाल के काफिले के रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया नगर निगम ने

आगरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज आगरा पहुंच गईं। वे यहां डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसके साथ ही नगर निगम ने विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर के आसपास के क्षेत्र को चमका दिया है।  

Oct 21, 2024 - 20:19
 0  133
राज्यपाल के काफिले के रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया नगर निगम ने
सेक्टर 16 में नाली के ऊपर बनाई गई सीढ़ियों को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने तुडवा दिया।

प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में सूरसदन से खंदारी होकर खेरिया मोड़ तक चलाये गये अभियान के दौरान 25 खोखों को सड़क किनारे से हटवाया गया। इसके अलावा दुकानों के आगे निकाले गये चार टिनशेड और दस तिरपालों को भी हटवाया गया। 

हरीवर्तन जोन में पालीवाल पार्क व उसके आसपास से 25 ठेल धकेल हटवाई गयीं। चेतावनी के बावजूद ठेलें न हटाने पर तीन ठेलों को प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया।

नाली पर तीन फुट ऊंची रैंप तुड़वाई

आवास विकास कालोनी के सेक्टर 16 में एक भवन स्वामी ने अपने मकान के आगे नाली पर तीन फुट ऊंची रैंप बना ली थी। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। मौके पर पहुंची प्रवर्तन टीम ने सुपरवाइजर सतेंद्र के निर्देशन में रैंप को ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा निगम की ओर से ट्रांसयमुना फेस वन में अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए आज मुनादी कराई गयी। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor