नगर निगम अब रात को बाजारों में भी करा रहा सफाई

आगरा। दीपावली नजदीक है और इस त्योहार पर कहीं गंदगी न दिखे, इसी लक्ष्य के साथ नगर निगम ने रात्रि के समय शहर के बाजारों में भी सफाई का काम शुरू करा दिया है। प्रमुख बाजारों में सफाई कर्मियों ने काम भी शुरू कर दिया है। सफाई कार्य पर कैमरों से नजर रखी जा रही है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल स्वयं भी कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Oct 16, 2024 - 18:49
 0  26
नगर निगम अब रात को बाजारों में भी करा रहा सफाई
शहर के एक बाजार में रात के समय कचरा उठाते सफाईकर्मी।

दीपावली त्योहार नजदीक है और बाजारों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। दुकानें भी देर रात तक खुल रही हैं। बड़ी संख्या में दुकानदार रात में दुकानों में सफाई मरम्मत आदि का काम भी करा रहे हैं। ऐसे में निकलने वाले कूड़े का निस्तारण रात में ही कराने का निर्णय लिया गया है। 

शहर के चारों जोन क्रमशः हरीपर्वत, छत्ता,ताजगंज और लोहामंडी के प्रमुख बाजारों में दस -दस कर्मचारियों की टीमें लगाई गयी हैं। चार बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक यहां पर सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। 

जेडएसओ राजीव बालियान ने बताया कि उपरोक्त के अलावा बीस बीस कर्मचारियों की दो और टीमें बनाई गयी हैं। जो ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर सभी जोन से कचरा एकत्रित कर रहे हैं।

शहर के 21 बाजारों में हो रही रात्रि में सफाई

महानगर के जिन बाजारों में रात के समय सफाई का काम कराया जा रहा है, उनमें हरीवर्तत जोन स्थित न्यू आगरा, कमला नगर, बल्केश्वर, संजय प्लेस, घटिया आजम खां, ताजंगज जोन के बालूगंज, बिजलीघर, बुंदूकटरा, राजपुर चुंगी के बाजारों को लिया गया है। 

इसके अलावा छत्ता जोन के भैंरों बाजार, बेलनगंज, कचौड़ा बाजार, सिंधी बाजार, छीपीटोला, सदर भट्टी, सुभाष बाजार और रावत पाड़ा और लोहामंडी जोन में अजित नगर गेट, राजामंडी, शाहगंज और खातीपाड़ा के बाजारों में ये व्यवस्था की गई है।
 
दुकानदारों को जागरूक भी कर रहे कर्मचारी

सफाई कर्मियों के द्वारा बाजारों में दुकानदारों को बराबर दुकानों के आगे गीले व सूखे कचरे के लिए डस्टविन रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर न फैंक कर डस्टबिन में डालकर शहर को साफ सुथरा रखने में वे नगर निगम को अपना योगदान दें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor