हमलावर पिटबुल के मालिक को तलाश रहा नगर निगम, रजिस्ट्रेशन न हुआ तो कार्रवाई
आगरा। स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल के हमले को लेकर नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी अजय कुमार का बयान सामने आया है।

उन्होंने लोगों से कहा है कि अपने डॉग को घुमाते समय उसका मुंह कवर रखें और उसे चैन से बांधकर ही निकलें। स्ट्रीट डॉग पर हमला करने वाले पिटबुल के मालिक की तलाश कर देखा जाएगा कि रजिस्ट्रेशन है या नहीं।
पिछले दिनों आगरा गुरुद्वारा फ्लाईओवर के नीचे एक पालतू पिटबुल एक अन्य स्ट्रीट डॉग पर हमला बोल दिया था। पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को अपने जबड़े में जकड़ लिया था और उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। पिटबुल ने अपने मालिक की कोशिशों के बाद बमुश्किल स्ट्रीट डॊग को छोड़ा था। खूंखार पिटबुल का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम हरकत में आया। पशु कल्याण अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम पिटबुल के मालिक की तलाश कर रहा है। पता लगने पर देखा जाएगा कि पिटबुल डॉग का पंजीकरण कराया गया है या नहीं। यदि पंजीकरण न हुआ तो पिटबुल के मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी अजय कुमार ने डॊग पालने वाले लोगं को सलाह दी है कि वे जब भी अपने डॉगी को बाहर घुमाने ले जाएं तो उसे जंजीर में बांधकर रखें और उसका मुंह भी ढंक दें ताकि डॊग किसी को नुकसान न पहुंचा सके।