70 साल पुराने और 25 फीट गहरे नाले का जीर्णोद्धार कराने जा रहा नगर निगम, तीन ट्रैफिक भी प्रभावित रहेगा

आगरा। ताजगंज में अब नगर निगम 70 साल पुराने नाले का जीर्णेाद्धार कराने जा रहा है। नाले का दो सौ मीटर लंबा हिस्सा अत्यधिक जर्जर हो गया है। जिससे कभी भी जल निकासी में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। इस नाले की गहराई करीब 25 फुट है और इसके सुधार कार्य के चलते अमर होटल से मुगल पुलिया तक का यातायात तीन दिनों तक प्रभावित रहेगा।

Nov 6, 2024 - 19:29
 0  63
70 साल पुराने और 25 फीट गहरे नाले का जीर्णोद्धार कराने जा रहा नगर निगम, तीन ट्रैफिक भी प्रभावित रहेगा


नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि नाले की स्थिति की जानकारी होने पर वबाग के माध्यम से तकनीकी वीडियोग्राफी कराई गई थी। वीडियोग्राफी में नाले के जर्जर हिस्से का पता चलने पर तत्काल जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया। इसके लिए पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और मेट्रो रेल प्रशासन को भी सूचित किया गया है ताकि निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रह सके।

 

यातायात पर प्रभाव

इस जीर्णोद्धार कार्य के दौरान अमर होटल से मुगल पुलिया की ओर जाने वाला फतेहाबाद रोड का आधा हिस्सा बंद रहेगा। आधे मार्ग से ही यातायात संचालित किया जाएगा, जिससे यातायात में व्यवधान तो होगा, लेकिन आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कर इसे नियंत्रित किया जाएगा। नगर निगम ने पुलिस प्रशासन से इस दौरान यातायात व्यवस्था को संभालने का अनुरोध किया है।

 शुक्रवार से यह कार्य शुरू होगा और तीन दिनों में पूरा किया जाएगा। नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि लोक निर्माण विभाग से इस कार्य के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली गई है, जिससे समय पर नाले का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow