रोड रोक रहे एसी मैकेनिकों पर नगर निगम ने ठोका जुर्माना

आगरा। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम का अभियान जारी है। प्रवर्तन दल ने शनिवार को न्यूआगरा, भगवान टाकीज, दयालबाग रोड, घटिया आजम खां और अब्बूलाला की दरगाह के पास से अतिक्रमण हटवाये। 

Nov 16, 2024 - 19:10
 0  158
रोड रोक रहे एसी मैकेनिकों पर नगर निगम ने ठोका जुर्माना
न्यू आगरा में सड़क किनारे जली अवस्था में खड़ी कार को जेसीबी की सहायता से जब्त कर नगर निगम लाते कर्मचारी। 

इस दौरान साढे पैंतीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। अब्बूलाला की दरगाह के पास तीन कार मैकेनिकों के चालान भी किये गये जिन्होंने न्यू आगरा के डी ब्लॉक जाने वाली गली के मुहाने पर एसी मरम्मत के वर्क्सशॉप खोल रखे थे। इनकी वजह से गली में जाम की स्थिति बन रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की गई थी।

मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के निर्देशों के क्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल शहर भर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलवा रहे हैं। शनिवार को चले अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी अक्षय कुमार कर रहे थे। 

न्यू आगरा में सड़क किनारे जली अवस्था में खड़ी कार को जब्त कर लिया। यहां से छह खेखों और 42 ठेल धकेलों को हटाया गया। वजीरपुरा में सीताराम मंदिर के पास कबाड़ी द्वारा अतिक्रमण करने पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

इसके अलावा कार एसी गली में मैसर्स आगरा कार एसी, हिन्दुस्तान कार एसी और भारत कार एसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना अदा करने को कहा तो ये लोग विरोध करने लगे। इस पर निगम की ओर से कोर्ट को इनके खिलाफ चालान भेज दिये गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor