नगर निगम ने लोहामंडी चौराहे पर कराई खंडा साहिब की स्थापना
आगरा। श्री गुरु नानक देव चौक (लोहामंडी चौराहा) के सौंदर्यीकरण के तहत आगरा नगर निगम ने यहां पर खंडा साहिब की स्थापना कराई है। खंडा साहिब पुलिस बूथ के सामने स्थापित किया गया है।
गुरुवार को खंडा साहिब की स्थापना के मौके पर भाजपा पार्षद दल के सचेतक शरद चौहान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर, बाजार कमेटी के नरेश दीवान, नगर निगम के जेई पवन कुमार, राधे मल्होत्रा और अन्य लोग मौजूद थे।
What's Your Reaction?