नगर निगम ने सुभाष नगर में तोड़ डाले लंबे-लंबे रैंप
आगरा। सड़क को अपनी जागीर समझकर घरों में प्रवेश के लिए बनाए गए कई-कई फुट लंबे रैंप नगर निगम की टीम ने तोड़ दिए।
यह अभियान कमला नगर विस्तार क्षेत्र के सुभाष नगर में चला। यहां के प्रायः हर घर के सामने 10 से 12 फुट लंबे रैंप सड़क पर बना लिए गए थे, जिससे कॉलोनी की सड़क नाला जैसी दिखने लगी थी। दो गाड़ियां आमने-सामने से आने पर क्रॉस करने में भी दिक्कत होती थी।
नालियां भी ढंक गई थीं, जिससे सफाई में भी दिक्कत आती थी। कुछ लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की थी। नगर निगम के धवस्तीकरण दस्ते ने आज मौके पर पहुंचकर इन सारे रैम्पस को तोड़ दिया। तोड़फोड़ के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन उनकी एक नहीं चली। अभियान का नेतृत्व प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता कर रह रहे थे।
What's Your Reaction?