नगर आयुक्त ने कहा, तभी नहीं कराई सफाई, दो एसएफआई को नोटिस
आगरा। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशों के बावजूद सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सीएसएफआई और एक एसएफआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सहायक नगर आयुक्त ने तीन दिन में नोटिस का जबाव न देने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
इसे कार्य में लापरवाही और नगरायुक्त के आदेश का उल्लंघन मानते हुए सहायक नगर आयुक्त ने सीएसएफआई इकबाल और एसएफआई रोहित सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है। नोटिस में याद दिलाया गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू होने को है और सफाई में इस तरह लापरवाही बरती जा रही है।
What's Your Reaction?