नगरायुक्त ने किया शहर का तूफानी दौरा,  ताबड़तोड़ एक्शन

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार को शहर का तूफानी दौरा किया। इस दौरान जहां भी खामियां दिखीं, एक्शन लिए। अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि सड़क पर गंदगी, अतिक्रमण करने और निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

Nov 7, 2024 - 20:13
 1
नगरायुक्त ने किया शहर का तूफानी दौरा,  ताबड़तोड़ एक्शन
सिकंदरा बोदला मार्ग पर निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित करते नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल

- सिकंदरा चौराहा स्थित ट्रैफिक आईलेंड को व्यवस्थित करने के निर्देश

-जोनल कार्यालय लोहामंडी पर स्थित वैंडिंग जोन से अवैध दुकानदार हटेंगे

-रुई की मंडी रेलवे क्रासिंग से ट्रैक्टर लगाकर हटवाया जाएगा कूड़ा

-लोहामंडी नाले के दोनों ओर 25-25 मीटर की साइड पटरी बनाई जाएगी

नगर आयुक्त गुरुवार को अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर की सुंदरता को बट्टा लगाने वालों को कतई बख्शा न जाए।
नगर आयुक्त ने सुबह 11 बजे सिकंदरा चौराहे से अपना दौरा प्रारंभ किया। यहां पर अमृत योजना से निर्माणाधीन तालाब में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उसकी सफाई कराने के निर्देश दिये। 

तालाब को जाने वाले मार्ग को टिनशेड डालकर बंद किया जाना था लेकिन भूपेंद्र शिवहरे नाम का व्यक्ति जमीन को अपनी बताकर विवाद उत्पन्न कर रहा है। इस पर नगरायुक्त ने प्रभारी संपत्ति को इस मामले में जांच कर मामले को निपटाये जाने के लिए निर्देशित किया। 

सिकंदरा चौराहे पर ही सड़क के दोनों ओर साइड पटरियों की सफाई, रंगाई पुताई के साथ वहां से अतिक्रमण अतिक्रमण हटाये जाने को कहा। ओवर ब्रिज के नीचे से रेहड़ी ठेली वालों को हटाने के साथ पोल पर लगे फटे बैनर पोस्टरों को हटाये जाने और डिवायडर पर पेंट कराने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। 
यहीं पर एक निर्माणाधीन मकान का सीएंडडी वेस्ट मेटेरियल पड़ा होने पर उन्होंने जुर्माने की कार्रवाई को कहा। सिकंदरा चौराहे पर स्थित ट्रैफिक आईलैंड की साफ सफाई कराकर उसे व्यस्थित करने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। 

सिकंदरा बोदला रोड पर पतंजलि स्टोर के पास ओवरफ्लो हो रही सीवर को ठीक कराये जाने और जोनल आफिस लोहामंडी के पर सीएंडडी वेस्ट पड़े होने और निर्माण के दौरान ग्रीन कवर न डालने पर उन्होंने संबंधित व्यक्ति पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने को कहा। 

यहां स्थित वैंडिंग जोन में अवैध रुप से दुकानें लगाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा कहा कि अवैध दुकानदारों को वहां से तत्काल अधिकारी हटवाएं। इसके अलावा जोनल कार्यालय लोहामंडी के आसपास जेटिंग मशीन से सफाई कराने के निर्देश एसएफआई संजीव को दिये। 

यहीं पर गर्ग मार्केट के सामने वाली रेाड पर सफाई,अवैध पार्किंग और डिवायरों पर सूख रही ग्रीनरी की सिंचाई करने और आवास विकास में पेड़ों की छंटाई करने के भी निर्देश उन्होंने दिये। 


शनिदेव मंदिर के सामने सड़क के गड्डों को भरवाने को कहा। सिकंदरा बोदला रोड पर सड़कों पर खड़े होने वाले ऑटो और गंदगी कर रहीं मीट की दुकान पर चालान की कार्रवाई करने के लिए नगरायुक्त ने कहा,  जबकि देवीराम स्वीट के आसपास और ओपी प्लाजा मार्ग पर सड़क के गड्ढे भरवाने और डिवायडरों पर हरियाली विकसित करने के अलावा फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई को कहा गया। 

एसएफआई जितेंन्द्र गौतम और मनोज पाल के वार्डों में गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था को ठीक करने को निर्देशित किया। रामनगर पुलिया पर नानवेज ढाबे के द्वारा की जा रही गंदगी पर भी उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। 
ईदगाह रेलवे क्रासिंग पर अतिक्रमण हटाने ओर सफाई कराने के साथ ही रुई की मंडी रेलवे क्रासिंग से ट्रैक्टर लगाकर सफाई कराने को अधिकारियों को से कहा। 

नगरायुक्त ने पंचकुइयां स्थित आईडीएच परिसर के आसपास इंटरलॉकिंग की धुलाई कराने के अलावा लोहामंडी नाले के दोनों ओर 25-25 मीटर साइड पटरी के निर्माण कराने के आदेश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये।

निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा, अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, सभी क्षेत्रीय एसएफआई, जेडएसओ राजीव बालियान के अलावा क्षेत्रीय पार्षद प्रवीना रजावत, संजीव सिकरवार और रवि करौतिया भी उपस्थित रहे।  

SP_Singh AURGURU Editor