नगर आयुक्त ने कई ठेकेदार फर्मों पर 20 लाख का जुर्माना ठोका

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज उन फर्मों पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया, जिन्होंने निर्धारित अवधि में तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं किया है। नगर आयुक्त की कार्रवाई से ठेकेदार बेचैन हो उठे हैं। 

Nov 21, 2024 - 20:00
 0  9
नगर आयुक्त ने कई ठेकेदार फर्मों पर 20 लाख का जुर्माना ठोका

-तय समय में तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा न करने पर एक्शन

नगर निगम द्वारा नगरीय सीमा में आने वाले कुल पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इनमें से तीन तालाब तोरा, ताजगंज के गाटा संख्या -56 के अंतरगत अमृत सरोबर, जोन 3 ताजगंज कलाल खेरिया के गाटा संख्या -16 स्थित तालाब और कलाल खेरिया के ही गाटा संख्या 203 एवं 02 में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत कराया जा रहा है। 

इनके अलावा सेवला जाट स्थित गाटा संख्या -37 में तालाब का सौंदर्यीकरण, हरीपर्वत जोन के कक्ष संख्या -49 राहुल नगर बोदला स्थित खसरा संख्या 644 में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहा है।  
इनमें केवल सेवला जाट स्थित तालाब का कार्य ही पूर्ण किया जा सका है। अवशेष चार तालाबों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई माह में पूर्ण किया जाना था । 
संबंधित फर्मों के द्वारा निर्धारित समयावधि में महज सत्तर प्रतिशत तक ही कार्य पूर्ण किया गया है। कार्य स्थल पर काम भी अत्यंत धीमी गति से होता पाये जाने पर नगरायुक्त ने चारों फर्मों पर पांच- पांच लाख रुपये का अर्थदंड आरोपित करते हुए कार्य को 
जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये हैं। नगरायुक्त ने बोदला के तालाब का स्वयं निरीक्षण किया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor