नगर आयुक्त ने फिर बुलाए एनएचएआई के अधिकारी, हाईवे की कमियां दिखाईं, दूर करने के निर्देश, नगर निगम के कई और एक्शन

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने एक बार फिर एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाकर हाईवे की कमियां दिखाईं। साथ ही निर्देश दिए कि इन्हें तत्काल दूर कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि हाईवे के डिवायडरों के सहारे सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। सफाई न होने से पानी आदि निकलने के लिए बनाई गयी नालियां भी बंद हो गयी हैं।

Dec 5, 2024 - 20:25
 0
नगर आयुक्त ने फिर बुलाए एनएचएआई के अधिकारी, हाईवे की कमियां दिखाईं, दूर करने के निर्देश, नगर निगम के कई और एक्शन
एनएचएआई के अधिकारियों को हाईवे की कमियां दिखाते नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल।

 भगवती ढाबा से रोड किनारे फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सिकंदरा मंडी के पास नगरायुक्त ने यूरीनल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे के आसपास तीस मीटर तक पेविंग कराई जाये। जहां पर सर्विस रोड ठीक नहीं है उसकी कमियां भी जल्द से जल्द दूर कराई जाएं। हाईवे किनारे खाली प्लाटों को जाने वाले रास्तों को समतल कराया जाए।

 

उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर से खंदारी फृलाईओवर के बीच प्लांटेशन कराने के और वायु प्रदूषण के मद्देनजर 25-25 सफाई कर्मियों की टीम लगाकर सफाई कराने के साथ ही भगवान टाकीज पर क्षतिग्रस्त फुटपाथ की मरम्मत, वाल पेंटिंग और पेविंग कराने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ एनएचएआई के प्रबंधक मन्नान खां के अलावा मेंटीनेंस मैनेजर अशीष पाराशर भी उपस्थित थे।

 

जलभराव की समस्या से लोगों को मिली मुक्ति

 

आगरा। नगर निगम प्रशासन ने नाले की सफाई कराकर लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या का सामना कर रहे लोगों को निजात दिलाकर राहत प्रदान की है। शहीद नगर वार्ड के आनंद नगर स्थित नाले की सफाई कई सालों से न होने के कारण यहां की गलियों में जलभराव होने से चारों ओर गंदगी हो रही थी।

क्षेत्रीय विधायक जीएस धर्मेश को लोगों ने इस बारे में अवगत कराया था। विधायक ने नगर निगम प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई कर जनता को राहत प्रदान करने को कहा था। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधीनस्थों को नाले की सफाई कराने के आदेश दिये थे।

 

जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह ने पच्चीस लोगों की टीम लगाकर सप्ताह भर में नाले और अंबेडकर पार्क को पूरी तरह से साफ करा दिया। यह नाला राजपुर चुंगी स्थित नाले में गिरता है। नाला साफ हो जाने के बाद यहां पर जलभराव की समस्या खत्म हो गयी है। कार्य के दौरान लगभग पांच टिपर के माध्यम से पचास मीटिृक टन सील्ट और कूड़ा उठाया गया है।

 

 

अंजना टाकीज के पास से हटवाई अवैध पार्किंग

 

आगरा। नगर निगम ने एमजी रोड पर स्वदेशी बीमा नगर व अंजना टाकीज के पास में संचालित की जा रही अवैध पार्किंग को हटवा दिया। चेतावनी दी गई है कि उक्त स्थान पर अगर फिर से वाहनों की पार्किंग कराई गयी तो सख्त कार्रवाई की जाएगाी।

 

हरीपर्वत जोन के स्वदेशी बीमा नगर में अंजना टाकीज के पास एक कोचिगं सेंटर चलाने वाले ने अवैध पार्किंग बना ली थी। सड़क पर दुकानदारों और कोचिंग में आने वाले छात्र और छात्राओं के वाहनों के खड़े होने से आसपास रहने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी। स्थनीय निवासी नेहा ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिये थे। प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची और अवैध पार्किं को हटवा दिया।

 

सड़क पर तख्त डाला फूल बेचने वाले लगा रहे थे जाम,  हटवाये

 

आगरा। रोड पर जाम का कारण बन रहे फूलमाला बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर उन्हें रास्ते से हटवा दिया। कार्रवाई से दुकानदारो में हडकंप मचा रहा।

मनोज ढाबे से अब्बूलाला की दरगाह को जाने वाले मार्ग पर अवैध रुप से खोखे और दुकानें लगा लेने से हो रहे मार्ग जाम की शिकायत नगर निगम को की गई थी। शिकायत मिलने के उपरांत नगरायुक्त ने समस्या से निजात दिलाये जाने के अधीनस्थों को निर्देश दिये थे। इस पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे अवैध रुप से खोखा और तख्त रखकर फूलमाला बेचने वाले लगभग एक दर्जन कारोबारियों को हटा दिया गया। इसके अलावा प्रवर्तन दल ने सेंट पीटर्स से घटिया आजम खां तक अभियान चलाकर चार झोंपड़ी, दस खोखे और तीन दर्जन ठेल धकेलों को भी हटवा दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor