विवि में कई कर्मचारी इधर से उधर

कर्मचारी संघ के चुनाव के बाद विवि के कुलसचिव ने कुलपति के आदेशानुसार विभिन्न विभागों में तैनात कई कर्मचारियों को स्थानातंरित किया है।

Oct 6, 2024 - 15:09
 0
विवि में कई कर्मचारी इधर से उधर


आगरा। डा. भीमराव अंबेडकर विवि के कुलसचिव ने कुलपति के आदेशानुसार 11 कर्मचारियों को इधर से उधर स्थानांतरित किया है। 
आरटीआई में तैनात बीबी दुबे को आईटीएचएम में, एसएलएस में तैनात श्याम दीक्षित को उपाधि विभाग में, बीफार्मा में तैनात योगेंद्र चौधरी को आईटीएचएम में, आरटीआई में तैनात दीपक यादव को चार्ट रूम में स्थानांतरित किया है।


आईटीएचएम में तैनात कुलदीप यादव को गोपनीय विभाग में, एकेडमिक आडिट सेल में तैनात अंकित शर्मा को हेल्प डेस्क में, विधि विभाग में तैनात पवन कुशवाह को गोपनीय विभाग में, उपाधि विभाग में तैनात राकेश सिकरवार को आरटीआई में, उपाधि विभाग में तैनात राकेश शर्मा को हेल्प डेस्क पर तथा नितिन गुप्ता को आईटीएचएम से बीफार्मा में तथा आईटीएचएम में तैनात गौरव कुमार को हेल्प डेस्क पर स्थानांतरित किया है।