चैंबर भवन में एमएसएमई कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम, केनरा बैंक को बताईं कठिनाइयां
आगरा। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर भवन में केनरा बैंक के सहयोग से हुए एमएसएमई कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भरोसा दिया कि वे आगरा के उद्यमियों की समस्याओं को उपयुक्त मंच पहुंचाएंगे। यह भी बताया गया कि बैंक यूपीआई की लिमिट बढ़ाने, एटीएम की सर्विस, कूलिंग पीरियड आदि पर सुधार की ओर अग्रसर।
चैंबर के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में केनरा बैंक सर्किल ऑफिस और हेड आफिस के वरिष्ठ अधिकारी सुबोध कुमार मलिक उप महाप्रबन्धक, ए. रत्नाकर एवं प्रकाश कुमार सहायक महाप्रबंधक, रामकृष्ण राव येंद्रुरी, सहायक महाप्रबंधक, हाकिम सिंह मंडल प्रबंधक, उमेश कुमार तिलक मंडल प्रबंधक, गोपाल मंडल प्रबंधक, साहिल श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रबन्धक आदि बैंक अधिकारी मौजूद थे।
चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने बताया कि आगरा में बेलनगंज ब्रांच पूरे यूपी की पहली ब्रांच है। पूर्व में बैंक की सेवाएं इतनी अच्छी थी कि इसका विस्तारीकरण तेजी से हुआ। आज यह लीड बैंक के रूप में उभर कर आई है।
कार्यक्रम में उद्यमियों और व्यापारियों ने वर्तमान में केनरा बैंक में बैंकिंग सेवा में आ रही कठिनाईयों, यूपीआई की लिमिट, सर्विस चार्जेज में बढ़ोत्तरी, बैंक में ऋण प्राप्त करने में काफी देरी, कूलिंग पीरियड अधिक होने, गेल गैस के एलसी के फॊरमेट को स्वीकार न करने, सरकारी प्रायोजित योजनाओं को आसानी से बिना कोलैटेरल एवं बिना अधिक डॉक्यूमेंटेशन के लागु न करने जैसी कठिनाईयों की ओर ध्यान आकर्षित किया। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को सुना और सभी की जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया। आश्वसन दिया कि उनके द्वारा सभी सुझावों को उपयुक्त स्तर पर भेजा जायेगा।
बैंक सेवाओं में सुधार की बात पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल, एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल एवं कई सदस्यों ने रखी थी। केनरा बैंक अधिकारियों ने यह भी बताया कि नेट बैंकिंग के एआई-1 एप को समझाने के लिए जल्द एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे।
कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के अलावा उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अतुल कुमार मित्तल, आरके गुप्ता, एमके गर्ग, यश शर्मा, अरशद खां, प्रहलाद शर्मा, कपिल बास, योगेश जिन्दल, अवनीत धवन, यतेन्द्र कुमार गर्ग, सौरभ अग्रवाल, नरेन्द्र सिंघल, अक्षय कुमार, ललित अरोड़ा, अनिरुद्ध तिवारी, संजीव मित्तल, सतीश अग्रवाल, दिलीप कुमार गुप्ता, सुरेश बाबू चौहान, गोपाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शिवजी अग्रवाल आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
What's Your Reaction?