मृणाल ठाकुर डकैत की शूटिंग में हैं व्यस्त

हैदराबाद। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हैदराबाद में चल रही ‘डकैत की शूटिंग की कुछ झलकियां शेयर की हैं। नए-नए पोस्ट से फैंस को अक्सर रूबरू कराने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से पर्दे के पीछे के पलों को (बीटीएस) शेयर किया।

Mar 5, 2025 - 19:49
 0
मृणाल ठाकुर डकैत की शूटिंग में हैं व्यस्त

उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें उन्होंने अभिनेता अदिवी शेष और निर्माता सुप्रिया यारलागड्डा को टैग किया। शेयर की गई तस्वीरों में मृणाल हाथ से कभी दिल बनाती तो कभी हाथ जोड़ती कैमरे में कैद हुईं।

हाल ही में मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह धनुष के हिट ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ गाना कार में बैठे-बैठे गाती नजर आईं। मजेदार वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अब मस्ती का फैसला लिया क्योंकि वह पैकअप डांस करने से चूक गई थीं।

फिल्म में मृणाल के साथ अदिवी शेष मुख्य भूमिका में हैं। पैन इंडिया फिल्म में मृणाल और अदिवी के साथ अनुराग कश्यप भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। शनील देव के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है। फिल्म के सुनील नारंग सह-निर्माता हैं. वहीं, अन्नपूर्णा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है।

कहानी एक ऐसे गुस्सैल अपराधी (अदिवी शेष) की कहानी है, जो धोखा खाने के बाद अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने पर तुला है। वह उसे फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है। प्यार, धोखा और बदला लेने की प्रवृत्ति के साथ कहानी को मनोरंजन के साथ गढ़ा गया है।

डकैत के अलावा, मृणाल बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी दिखाई देने वाली हैं, जहां वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। विजय कुमार के निर्देशन में तैयार 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं।

इसके अलावा, मृणाल के पास अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।