सांसद, शमसाबाद टाउन और रोड शो, संकेत समझिए

आगरा। यूं तो कोई सांसद जब अपने क्षेत्र में दौरे पर जाता है तो क्षेत्र के लोग उनका स्वागत सत्कार करते ही हैं, लेकिन आगरा के शमसाबाद कस्बे में सांसद राज कुमार चाहर के एक कार्यक्रम के लिए यहां पहुंचने पर जिस तरह की भीड़ उनके स्वागत के लिए मौजूद रही, उससे इशारों ही इशारों में बहुत सारे संकेत मिल रहे थे।

Jan 31, 2025 - 16:28
 0
सांसद, शमसाबाद टाउन और रोड शो, संकेत समझिए
शमसाबाद कस्बे में सांसद राज कुमार चाहर के जोशीले स्वागत की एक झलक।

सांसद राज कुमार चाहर जिस कार्यक्रम के लिए शमसाबाद में पहुंचे, वह बालक-बालिका प्रतियोगिता और प्रतिभा सम्मान समारोह का था। इसके आयोजक थे भाजपा नेता शैलू जादौन। तय कार्यक्रम के स्थल पर पहुंचकर सांसद चाहर ने वहां फतेहाबाद विधान सभा क्षेत्र में स्टेडियम, कई सड़कों के चौड़ीकरण और युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित कराने समेत कई अन्य घोषणाएं कीं।

यह तो अधिकारिक कार्यक्रम था, जिसमें भाग लेने के लिए सांसद पहुंचे थे। इसके साथ ही सांसद चाहर के यहां पहुंचने पर जिस तरह उनका जोशीला स्वागत हुआ, वैसा पहले कभी किसी सांसद का नहीं देखा गया। यह उसी तरह का रोड शो था जिसमें किसी बड़े नेता के आगमन पर सड़क के दोनों ओर उनके स्वागत के लिए लोग खड़े रहते हैं। शैलू जादौन और उनके साथियों ने इस कार्यक्रम में पूरी ताकत झोंक रखी थी।

शमसाबाद की जिन-जिन सड़कों से सांसद चाहर का काफिला गुजरा, वहां पहले से मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया। सांसद खुद एक गाड़ी पर सवार होकर लोगों का आभार जताते चल रहे थे।

 

SP_Singh AURGURU Editor