सांसद रवि किशन का अखिलेश यादव पर वार
"2027 में हारने वाले महाकुम्भ का अपमान कर रहे" सपा प्रमुख ने 7 करोड़ के आंकड़े को बताया था फर्जी
प्रयागराज/महाकुंभ नगर। महाकुम्भ में छह दिन के अंदर 7 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की संख्या पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाने पर रवि किशन ने पलटवार किया है। रवि किशन ने आज शुक्रवार को कहा कि जो लोग 2027 में हारने जा रहे हैं, वही इस महा आयोजन पर उंगली उठा रहे हैं। यह महाकुम्भ आ रहे श्रद्धालुओं का अपमान है, सनातन धर्म का अपमान है। प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता है। यहां जो भी आ रहा है वह अपनी आंखों से भीड़ को देख रहा है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुम्भ आने की खबरों पर उन्होंने कहा कि सबको यहां आकर डुबकी लगानी चाहिए।
दरअसल अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा, सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं।
इस पर भाजपा नेताओं के साथ साधु संतों में भी आक्रोश है। महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा- इससे बड़ा धार्मिक आयोजन दुनिया में नहीं होता। ये सब बयान देकर वो क्या दिखाना चाहते हैं, वही समझते होंगे। वोट की राजनीति होनी चाहिए, लेकिन जहां भारत की संस्कृति और सभ्यता की बात आती है, वहां हम सबको एक होकर इसे मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बोले- योगी ने जो किया, वो सबके बस का नहीं।
What's Your Reaction?