फ़तेहपुरसीकरी लो स क्षेत्र की 21 सड़कों का सांसद चाहर 6 मार्च को करेंगे लोकार्पण
आगरा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत 6 मार्च को फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र में 139 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 121 किलोमीटर की 21 सड़कों का लोकार्पण सांसद राजकुमार चाहर करेंगे।

139 करोड़ रुपये से बनेगी सड़क 121 किमी लंबी सड़क
लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद चाहर विक्रमपुर तिराहा बाह से शमशाबाद,सैंया ब्लॉक,अमर गार्डन किरावली तक करेंगे। इसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय विधायकगण सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
21 सड़कों में बाह से बटेश्वर मार्ग, एडीआई से एएसआर रोड, डौकी से मण्डी कोलारा खुर्द, एएसआर सिकतरा से एबीके रोड घमोटा, एबीके रोड से एएसआर रोड वाया जनोरा पवावली NH-11 मिढाकुर से सीएटी के रोड मलपुरा वाया बरारा कैनाल, एबीके रोड से बिल्हनी वाया बिसरना मिल्क, एसएच से नेनाना जाट एनएच 3 वाया बमरौली अहीर, बसैया रायमोल से एनएच 11 मिढाकुर, किरावली कागारौल रोड से गढ़ी नन्दू, एनएच 11 से डाबली करारा, अछनेरा से कीठम, सीएटीके रोड से किरावली कागारौल रोड, सीएटीके रोड से कासिमपुर सिंगाइच से देतगंवा मार्ग, एनएच 3 रोड से बिरहरू गठेरिया रोड वाया लहचोरा, एनएच 3 से न. वीरई, न. पुरोहित, न. महुरा, बसई जगनेर से सोनीखेड़ा वाया रणधीरपुरा, सीएटीके रोड से नगला हींस, खेरागढ़; सैंया रोड से दनकसा वाया भैंसोन, कांसपुरा से बसई-जगनेर सोनीखेड़ा रोड, सीएटी के रोड से खादर मार्ग शामिल हैं।