सांसद चाहर ने डीएम से कहा- टीमों को गांवों में भेजें

आगरा में दो दिन की बारिश के बाद गांवों में पैदा हुई समस्याओं को लेकर सांसद राज कुमार चाहर ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर तत्काल राहत कार्य शुरू कराने की अपेक्षा की है।

Sep 13, 2024 - 16:16
 0  13
सांसद चाहर ने डीएम से कहा- टीमों को गांवों में भेजें

आगरा। फतेहपुरसीकरी के भाजपा सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर ने पिछले दो दिन आगरा में हुई भारी बारिश से पैदा हुई मुश्किलों के निराकरण के लिए जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर तत्काल राहत कार्य शुरू कराने को कहा है। 

पत्र में श्री चाहर ने कहा है कि दो दिन की भारी बारिश में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। किसानों की सब्जियों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। अनेक गांवों में मकानों के गिरने की सूचनाएं भी मिल रही हैं। गांवों में जलभराव से लोग मुश्किल में हैं। 

सांसद ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि वे तत्काल राजस्व टीमों को सक्रिय कर किसानों को हुए नुकसान का आकलन कराएं ताकि पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके। गांवों में जमा पानी की निकासी के साथ ही क्षतिग्रस्त हुए मार्गों की मरम्मत की कार्ययोजना भी बनाई जाए। प्रभावित गांवों में जलभराव होने से बीमारियां फैलने का भी खतरा है, इसलिए सभी गांवों में फागिंग कराने के साथ ही कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था भी कराई जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor