सांसद चाहर ने जन चौपाल में अफसरों को दिखाए पुराने तेवर
आगरा। फतेहपुरसीकरी के सांसद राज कुमार चाहर द्वारा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर लगाई गई जन चौपाल थी तो 24 घंटे के लिए, लेकिन यह इससे भी ज्यादा समय चली। जन चौपाल के दूसरे दिन सांसद ने जिलाधिकारी समेत राजस्व और गांवों से संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया। दक्षिणांचल सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में सांसद के वही पुराने वाले तेवर देखने को मिले जो उनके सांसद बनने से पहले लोग देखा करते थे।
-जन चौपाल स्थल पर ही डीएम और एमडी को बुलाकर बताईं जनता की परेशानियां
-डीएम से कहा-जमीन की नापतोल में गड़बड़ी कर विवाद पैदा करने वाले लेखपालों पर कार्रवाई करें
-एमडी से बोले- आगे से किसी गांव की बिजली न काटें, बकायेदारों से बात कर किश्तों में लें पैसा
सांसद चाहर ने आज जिले के सभी अधिकारियों से साफ तौर पर कह दिया कि जनता की समस्याओं को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि लोग हमारे पास तभी आते हैं जब अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आप लोगों को जनता की सेवा के लिए भेजा है। जनता के जायज काम निपटाने के बजाय उन्हें उत्पीड़ित करने की प्रवृत्ति अधिकारी त्याग दें, अन्यथा उन्हें मेरे विरोध का सामना करना पड़ेगा।
सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि आप लोग विधायकों की भी बात नहीं सुनते। यह प्रवृत्ति बदल लें। अब यह नहीं चलेगा।
सांसद ने जिलाधिकारी के अलावा डीवीवीएनल के एमडी नीतिश कुमार को भी चौपाल स्थल पर ही बुला रखा था। सांसद ने एमडी के सामने जनता द्वारा चौपाल में दी गई शिकायतों का पुलिंदा रखा और कहा कि इनका शीघ्रतिशीघ्र निपटारा किया जाए। उन्होंने एमडी से यह भी कहा कि आगे से पूरे गांव की बिजली न काटें, जैसा कि हाल में दर्जन भर गांवों की बिजली काटी गई थी। उन्होंने कहा है कि कोई बकायेदार है तो उसकी भी सुनें. अगर वह एक साथ बिल जमा नहीं कर पा रहा है तो किश्तें बांध दें, पर बिजली किसी की न काटें। उन्हें यह भी सवाल किया कि लोगों ओटीएस का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा।
चाहर ने जिलाधिकारी से कहा कि गांव-गांव भूमि संबंधी विवाद बढ़ रहे हैं और इन्हें बढ़ाने में लेखपाल भी भूमिका अदा कर रहे हैं। लेखपाल गलत नापतोल करते हैं। अगर लेखपाल द्वारा पहले की गई नापतोल में गड़बड़ी मिलती है तो उस लेखपाल पर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि गांव-गांव हो रहे विवाद पैदा न हों।
सांसद ने कहा कि आगरा में विद्युत विभाग के जिन अधिकारियों ने गड़बड़ी की है, मैने उन्हें चिह्नित करा लिया है और मैं उनके खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूं। इन सबके खिलाफ कार्यवाही होकर रहेगी।
चौपाल में मौजूद डीवीवीएनएल के एमडी अपने मातहतों को साथ के साथ निर्देश दे रहे थे। चौपाल के दौरान फतेहाबाद के विधायक विधायक छोटे लाल वर्मा, खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह और खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू आदि भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?