सांसद चाहर ने सीएम धामी से की किसानों की आय बढ़ाने पर चर्चा
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राज कुमार चाहर दो दिन संगठन चुनाव के सिलसिले में उत्तराखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर श्री चाहर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। सांसद चाहर ने यहां सीएम धामी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री से जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर चर्चा की।

श्री चाहर ने इस दौरान मुख्यमंत्री से उत्तराखंड राज्य के किसानों की आय बढ़ाने पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि इस दिशा में सरकार की ने क्या-क्या योजनाएं चलाई हुई हैं।
जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर भी बैठक सीएम आवास पर ही हुई, जिसें सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा भाजपा प्रदेश महेंद्र भट्ट और संगठन महामंत्री अजेय मौजूद रहे।