सांसद चाहर ने दक्षिणांचल पर 24 घंटे के लिए डेरा डाला, जुटी भीड़

आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने जनचौपाल शुरू कर दी है। जन चौपाल 24 घंटे तक अनवरत दिन-रात चलेगी। चौपाल में विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याएं सुनीं जा रही हैं और अधिकारियों से उनका मौके पर ही निस्तारण भी कराया जा रहा है।

Jan 13, 2025 - 13:30
 0
सांसद चाहर ने दक्षिणांचल पर 24 घंटे के लिए डेरा डाला, जुटी भीड़
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर सोमवार से 24 घंटे की जनचौपाल शुरू करने के मौके पर क्षेत्र की जनता से रूबरू सांसद राज कुमार चाहर। इसी दौरान की कुछ तस्वीरें।

  -क्षेत्र के लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं का मौके पर ही करा निस्तारण

जन चौपाल की शुरुआत करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आड़े हाथ लिया। साथ ही ऐलान किया कि पूरे गांव की बिजली काटने वाले, गुंडई करने वाले और एफआईआर कराकर लोगों को डराने वाले वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इन लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की जाएगी कार्यवाही की मांग।

 

सांसद चाहर इनायतपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत पर भी भड़के। उन्होंने कहा कि लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विद्युत विभाग की लापरवाही से ही युवक की दर्दनाक मौत हुई है। इसके लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि शमशाबाद के लहरा गांव में बिजली काटने वाले अधिकारियों पर भी एक्शन लिया जाएगा। जन चौपाल में लोकसभा क्षेत्र के दूरदराज से भी लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हुए हैं। लोग जनचौपाल शुरू होने से पहले ही पहुंच चुके थे और उनके आने का सिलसिला जारी है।  

सांसद चाहर ने कहा कि उनके पास समस्याएं लेकर आने वाले सबसे ज्यादा विद्युत विभाग से परेशान लोग होते थे, इसीलिए उन्होंने पहली जनचौपाल दक्षिणांचल कार्यालय पर ही लगाई है। वे लोगों की समस्याओं का तो निराकरण कराएंगे ही, साथ ही विभाग के अधिकारियों को यह संदेश भी देना चाहेंगे कि जनता को बेबस न समझें। जनता के प्रतिनिधि लोगों के साथ खड़े हैं। उन्हें मनमानी नहीं करने दी जाएगी।

 

जन चौपाल में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ ही टोरेंट पावर के भी अधिकारी मौजूद हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor