सांसद चाहर की पहल रंग लाई, सींगना और जुगसेना के किसानों के खिले चेहरे

आगरा। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर के हस्तक्षेप के बाद आख़िरकार सींगना और जुगसेना गांव के किसानों को जीत हासिल हुई और किसानों को उनका हक भी मिल गया। प्रशासन द्वारा की गई नीलामी में खेती उन्हीं किसानों के हाथों में चली गई, जिन्होंने बोई थी।

Mar 11, 2025 - 19:13
 0
सांसद चाहर की पहल रंग लाई, सींगना और जुगसेना के किसानों के खिले चेहरे

गौरतलब है कि सींगना और जुगसेना गांव में यमुना की तलहटी में वर्षों से खेती करते हुए चले आ रहे किसानों की फसल को तहसील की टीम ने नष्ट कर दिया था। कारण इस बार प्रशासन द्वारा खेतों की नीलामी न कर पाना।

किसानों के साथ हुए अन्याय के विरोध में आवाज उठाने के लिए किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनियां के नेतृत्व में तमाम भाजपाई पहुंच गए थे। किसानों की पीड़ा सुनने के बाद उन्होंने मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर को इससे अवगत कराया। 

सांसद चाहर ने गांव में पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा। जिन किसानों ने फसल बोई है, वे ही उसे काटेंगे भी। इसके बाद उनकी मौजूदगी में किसानों की डीएम से मुलाकात और वार्ता हुई। 

सांसद चाहर को डीएम ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। सांसद की पहल पर ही गत दिवस 6.5 लाख रुपये में पूरी खेती की नीलामी हुई। नीलामी के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे।