एक्सीडेंट में युवकों की मौत से लखनपुर में मातमी सन्नाटा
आगरा। सिकदंरा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में दो नौजवानों की मौत से मातम पसर गया है। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजे थे।
लखनपुर निवासी दिलीप सिंह का 24 वर्षीय पुत्र मोनू और घनश्याम का 28 वर्षीय पुत्र महावीर गुरुवार कराहरा गांव में गए थे। रात में बाइक पर सवार होकर दोनों युवक अपने गांव लखनपुर लौट रहे थे। कराहरा को मिढाकुर से जोड़ने वाले मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।
इधर रात तक दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में पुलिस से जब उनकी मौत की खबर मिली तो दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। पूरा गांव शोक में डूब गया।
What's Your Reaction?