फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर मोटरसाइकिल एजेंसी पर 23 हजार का जुर्माना
आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने फुटपाथ पर बाइकों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मंडलायुक्त के निर्देश पर नगरायुक्त फतेहाबाद रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटे हुए है। जिसको लेकर उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश जारी किए है। इसी क्रम में सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई हो रही है।
इस अभियान के तहत नगर निगम दल ने राहुल बाइक एजेंसी पर कार्रवाई की जहां एजेंसी स्वामी ने फुटपाथ पर बाइकें खड़ी कर फुटपाथ को घेर रखा था। नगर निगम ने एजेंसी को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी, अन्यथा पुनः नियमों के उल्लंघन पर बाइकों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं
फतेहाबाद रोड पर अतिक्रमण और गंदगी फैलाने के आरोप में ठेले-खोमचे वालों पर भी तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, दोपहर बाद घटिया आजम खां क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। बाल्मीकि वाटिका के पास सड़क के किनारे झांकियों को खड़ा करने पर उनके स्वामी नारायण शर्मा को 24 घंटे के भीतर झांकियों को हटाने का निर्देश दिया गया।
फतेहाबाद रोड पर हुई इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी ताजगंज सीपी सिंह, जेडएसओ महेंद्र सिंह, एसएफआई राघवेंद्र सिंह, और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?