मातृशक्ति ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर की सभी के मंगल की कामना
आगरा। श्री झूलेलाल मंदिर शहीद नगर पर सिंधी महिला मंडल द्वारा नए साल पर इष्ट देव भगवान झूलेलाल साईं के दरबार पर सभी के मंगल के लिए प्रार्थना की। शुभ चंद्र दर्शन के पावन दिन पर बहराणा साहिब की सामूहिक सर्व धर्म के भले के लिए सात ज्योति वाली विशाल ज्योति प्रज्ज्वलित की। सिंधी भजनों पर एक के बाद एक भजन महिला मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए।
भक्तों ने भजनों पर झूमते नाचते दरबार में हाजिरी भरी। पल्लव की अरदास और आरती के साथ सभी ने भंडारे का आनंद लिया।
मुख्य रूप से इंद्रा शर्मा, चांदनी भोजवानी,दिव्या कोठारी, भावना रामानी, दीपा चंदानी, दीपा कालरा,कोमल नाजकानी, जया मोरयानी, मंजू चोपड़ा, कौशल्या आयलानी, दिव्या कालरा ,सुनीता राजवानी ,रिया तनेजा, अनीता चावला, लाज रचनानी, देवकी राजवानी, निर्मला लालवानी, रेखा, मधु आदि मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?