जया बच्चन की मां का भोपाल में निधन
भोपाल। जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सासु मां इंदिरा भादुड़ी का भोपाल में निधन हो गया है। बताया जाता है कि वह 94 साल की थीं। बच्चन परिवार इस वक्त दुख में डूबा है।
बताया जाता है कि जया बच्चन की मां कुछ समय से बीमार चल रही थीं। हालांकि, डॉक्टर्स की देख-रेख में वो लगातार थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहती थीं। कहा जा रहा है कि वो वहां अकेले रहती थीं। इंदिरा भादुड़ी के पति तरुण भादुड़ी एक जाने-माने पत्रकार और लेखक रहे थे। उन्होंने कई नामी न्यूज पेपर्स में काम भी किया। बताया जा रहा है कि इंदिरा के पति तरुण भादुड़ी का साल 1996 में निधन हो गया था, जिसके बाद से वो उस घर में अकेली रह रही थीं।
उनका निधन मंगलवार को देर रात हुआ। इस दुखद खबर से पूरा घर इस वक्त शोक में डूबा है। जहां एक तरफ दिवाली को लेकर घर में जश्न की तैयारी थी, वहीं अब हर आंखों में आंसू भर गए हैं रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि अमिताभ और परिवार के अन्य सदस्य चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंच रहे हैं। कहते हैं कि अभिषेक और श्वेता अपनी नानी के बेहद करीब थे और इस खबर ने दोनों को तोड़ दिया है। जया और अमिताभ की शादी आनन-फानन में हुई थी। जया की मां चाहती थीं कि उन दोनों की पारंपरिक बंगाली शादी हो, लेकिन इतने कम समय में बंगाली पुजारी ढूंढना थोड़ा मुश्किल था। बाद में पुजारी ने जया, जो बंगाली ब्राह्मण हैं और अमिताभ जो बंगाली ब्राह्मण नहीं हैं, उनके बीच जातिय अंतर के कारण समारोह आयोजित करने पर आपत्ति जताई। कुछ बातचीत के बाद बात बनी। अमिताभ ने सभी रस्मों का ईमानदारी से पालन किया और शादी सुबह तक जारी रही। इसके बाद कपल लंदन चले गए और वापस आकर भोपाल में एक रिसेप्शन में शामिल हुए।
What's Your Reaction?