कचरा दुकानों से कहीं ज्यादा घरों से निकल रहा, वार्ड 96 में हथठेलों की कमी से उठ ही नहीं पा रहा
आगरा। नगर निगम ने हाल ही में एक नई व्यवस्था का ऐलान किया था, जिसमें रात के समय बाजारों में सफाई अभियान चलाने का जिक्र था। इसकी वजह बताई गई थी कि बाजारों में दीपावली से पूर्व चलने वाले साफ सफाई कार्य के कारण बहुत कचरा निकल रहा है, उसे तत्काल उठवाने के लिए यह पहल की गई है।
निश्चित रूप से सराहनीय पहल है नगर निगम की, लेकिन नगर निगम के अधिकारी शायद यह भूल गए कि दीपावली से पहले दुकानों से कहीं अधिक कचरा घरों से निकलता है। उसका उठान भी साथ के साथ होना चाहिए। वार्ड 96 की पार्षद आरती शर्मा की मानें तो उनके क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठ पा रहा है।
श्रीमती आरती शर्मा ने इस बारे में नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि सफाई मित्रों के पास कूड़ा उठाने वाले हथठेलों की कमी है, जिसकी वजह से दिवाली के कारण घरों से निकल रहे अतिरिक्त कूड़े नियमित रूप से गलियों से उठान नहीं हो पा रहा है। गलियों में सड़कों पर कूड़े को देखकर लोग सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।
श्रीमती शर्मा ने दीपावली को देखते हुए बाजारों की भांति आबादी क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलवाने की मांग नगरायु्क्त से की है।
वरिष्ठ समाजसेवी नवीन चंद्र शर्मा ने भी वार्ड 96 की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा है कि नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। जेडएसओ कागजों पर दुरुस्त सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट देकर नगर आयुक्त को गुमराह कर रहे हैं। अच्छा हो कि नगर आयुक्त स्वयं सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करें। वास्तविकता सामने आ जाएगी।
What's Your Reaction?