जोश संग मून स्कूल ओलंपिक का आगाज, शुभंकर चंपक की चंचलता देख दीवाने हुए सभी

आगरा। उत्साह और उमंग के बीच खेलों के महाकुंभ मून स्कूल ओलंपिक के 18वें संस्करण का अनावरण शानदार तरीके से हुआ।

Sep 29, 2024 - 19:29
Sep 29, 2024 - 20:05
 0  74
जोश संग मून स्कूल ओलंपिक का आगाज,  शुभंकर चंपक की चंचलता देख दीवाने हुए सभी

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर बबीता चौहान, आगरा एनसीआर के डिविजनल रेलवे मैनेजर तेज प्रकाश अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि जिला जज (लारा) महेश नौटियाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर रंगारंग समारोह का शुभारंभ किया।  

मून स्कूल ओलंपिक के शुभंकर चंपक अनावरण समारोह में आकर्षण का केंद्र रहे। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 नवंबर से 15 नवंबर तक मून स्कूल ओलंपिक होगा। 
रविवार को फतेहाबाद मार्ग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ताज सिटी में आयोजित अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर बबीता चौहान ने कहा कि पिछले 18 सालों में मून स्कूल ओलंपिक देश के तमाम खेल संगठनों के बीच मिसाल बन चुका है। 

आगरा एनसीआर के डिविजनल रेलवे मैनेजर तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देश में खेलों की बढ़ती लोकप्रियता मैं मून स्कूल ओलंपिक का बड़ा योगदान है। जिला जज  (लारा) महेश नौटियाल ने  बच्चों का आव्हान किया की पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में शामिल जरूर करें। 

मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉक्टर बीना लवानिया ने कहा कि हमारा मकसद शहर के हर एक घर में खेल को पहुंचना है। मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के मुख्य समन्वयक हरीश सिंह ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक के 18 में संस्करण की मेजबानी मिलना स्कूल के लिए गौरव की बात है। 

अनावरण समारोह के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति कर समारोह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस दौरान जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी, मून स्कूल आयोजन समिति के समन्वयक मनीष तिवारी,  डॉ विजय किशोर बंसल, डॉ आरपी सिंह, उमेश शर्मा,  डॉ एसडी पचौरी, आर के पांडे, केएन कौशिक, हरि सिंह यादव, विश्वनिधि मिश्रा, जीसी तिवारी, सभ्यता श्रीवास्तव  टीएन पाराशर, विजय सिंह, उदय प्रताप, सोमेश दुबे, नदी रावत आदि मौजूद रहे। 

आगरा। जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि मून स्कूल ओलंपिक के 18वें संस्करण में 22 खेल शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 9 ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी शामिल की गई है। 79 चैंपियनशिप ट्रॉफी खेल आयोजन का हिस्सा होंगी। साथ ही 1570 पदक विजेता खिलाड़ियों को वितरित किए जाएंगे।  

पालीवाल ने बताया कि इस बार खेलों में एथलेटिक्स, शतरंज, कबड्डी, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, खो खो, फुटबॉल, लॉन टेनिस, तैराकी, वूशु, स्केटिंग, टग ऑफ वार,  निशानेबाजी, जिमनास्टिक, कराटे, वॉलीबॉल, योग, तलवारबाजी, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस खेल शामिल किए गए हैं।

खेल की दुनिया में मील का पत्थर है मून स्कूल ओलंपिक

मून स्कूल ओलंपिक के संस्थापक संरक्षक नजीर अहमद ने कहा कि 18 साल पहले 500 खिलाड़ियों के साथ शुरू हुआ सफर 15000 खिलाड़ियों तक पहुंच चुका है। शहर के खेल जगत के इतिहास में मून स्कूल ओलंपिक युवा खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है।


सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करेगा अमर उजाला

मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के संयुक्त सचिव राजीव दीक्षित ने बताया कि मीडिया पार्टनर अमर उजाला की ओर से मून स्कूल ओलंपिक के 18वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करेगा।

सम्मानित हुई ये शख्सियतें
 
मून स्कूल ओलंपिक की 18 साल से चल रही अनवरत यात्रा में अपना लगातार सहयोग देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के सह समन्वयक मनीष तिवारी ने बताया कि सम्मानित होने वाली शख्सियत में केशव दीक्षित, कुमार गोयल, प्रमोद कुमार जैन, मधुर मित्तल, एके गुप्ता, बीडी अग्रवाल, हरिओम दिक्षित, सुरेंद्र सिंह, नजीर अहमद, सुमित विभव, आलोक सिंह, डीके सिंह, नवीन जैन, श्रुति सिंघल, रजत अस्थाना, डॉक्टर बिना लवानिया, डॉक्टर सुशील गुप्ता, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉक्टर गिरधर शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी और चारु पटेल शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor