नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने एक दबोचा
आगरा। एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में फतेहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
फतेहाबाद में आज ही तीन युवकों ने ट्यूशन पढ़कर घर लौटती एक नाबालिग छात्रा से तीन युवकों ने रास्ते में छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने घर जाकर बताया तो पिता ने थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि तीनों अभियुक्तों में से एक संस्कार पुत्र राजकुमार, निवासी बोध आश्रम, तिलक नगर, थाना कोतवाली, फिरोजाबाद इस समय सिकरारा मोड़ पर खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संस्कार को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने संस्कार समेत तीनों युवकों पर छेड़छाड़ और पॊक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
What's Your Reaction?