हादसे में मृत महिलाओं के परिजनों से मिलीं विधायक पक्षालिका सिंह
आगरा। बाह क्षेत्र की भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने शनिवार को बाह स्थित पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर सड़क हादसे में मृत दो महिलाओं के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया।
ज्ञातव्य है कि पिनाहट क्षेत्र में बीती रात एक ट्रैक्टर ट्रॊली द्वारा ऒटो में टक्कर मार दिए जाने से गुढ़ा गांव की दो महिलाओं बैकुंठी देवी और गंगा देवी की मृत्यु हो गई थी जबकि सात लोग घायल हो गए थे।
विधायक पक्षालिका सिंह ने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी।