सामान लेने गई लड़की रहस्यमयी ढंग से हुई गायब, दो दिन बाद मिली घरवालों की दुनिया हिल गई
आगरा। नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे जबरन निकाह का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
मामला शाहगंज क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि शाहगंज क्षेत्र के एक परिवार ने अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण और उससे धोखे से शादी करने की शिक़ायत दर्ज करायी है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि 28 सितंबर 2024 को घर का सामान लेने दुकान पर गई किशोरी रहस्मयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी। काफी खोजबीन की पर उसका कहीं पता नहीं चला।
एक अक्टूबर को सुबह क़रीब 10:15 बजे अज्ञात नंबर से किशोरी के परिजनों को फोन आया। फोन करने वाले ने बताया की उनकी बेटी गुड़गांव बस स्टैंड पर है।
इस पर परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को गुड़गांव के बस स्टैंड भेजा। वहां किशोरी मिल गई। किशोरी ने बताया कि उसे सलमान नामक युवक लेकर गया था और सलमान के पिता आजाद और मां परवीन उसे बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए थे।
किशोरी ने परिजनों को बताया कि सलमान के माता-पिता आजाद और परवीन ने कुछ रिश्तेदारों की मदद से मस्जिद में उसका निकाह और कोर्ट मैरिज करवा दी है। लड़की के बयान के बाद मां ने अपनी बेटी के अपहरण और धोखे से शादी कराने के मामले में सलमान और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है