मंत्री बेबीरानी मौर्य जिला अस्पताल में किसान नेता चाहर से मिलीं

आगरा। उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर एक महीने से भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मुलाकात की। मंत्री ने इस दौरान कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रदेश सरकार की नीति जीरो टॊलरेंस की है। सहकारिता में भ्रष्टाचार करने के दोषियों पर जल्द कार्यवाही कराई जाएगी।

Jan 18, 2025 - 21:30
 0
मंत्री बेबीरानी मौर्य जिला अस्पताल में किसान नेता चाहर से मिलीं
जिला अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मुलाकात करतीं मंत्री बेबीरानी मौर्य।

-अधिकारी भी अनशन खत्म करने का अनुरोध लेकर पहुंचे पर किसान नेता ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर लौटा दिया

जिला प्रशासन की और से एडीएम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचकर किसान नेता श्याम चाहर से मिले और अनशन ख़त्म करने का अनुरोध किया। किसान नेता ने साफ कह दिया कि वे तब तक भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे जब तक कि एआर सहकारी समितियां के खिलाफ प्रशासन रिपोर्ट नहीं लिखवा देता।

मंत्री बेबीरानी मौर्य के साथ अस्पताल पहुंचने वालों में अभिनब मौर्य, प्रतिनिधि यशपाल राणा, प्रदीप शर्मा भी थे।

वहीं विकास भवन पर चल रहा धरना 31वें दिन में प्रवेश कर गया। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने दोहराया कि दोषियों पर कार्यवाही न होने तक पीछे नहीं हटेंगे। धरने में दाता राम लोधी,छीतरिया, महताप चाहर,रामू चौधरी, नागेंद्र फ़ौजी,सुरेंद्र सिंह,प्रदीप फौजदार, विशम्बर सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor