मेट्रो का वायदाः इन्फ्लुएंस जोन में हर घर की मरम्मत होगी
आगरा। मोतीकटरा में क्षतिग्रस्त मकानों की सख्या और मरम्मत कार्य की गुणवत्ता को लेकर घिरे मेट्रो कॉरपोरेशन ने आज फिर से अपनी स्थिति साफ़ की है। मेट्रो प्रवक्ता ने कहा है कि हाल ही में मोती कटरा में आगरा मेट्रो द्वारा टनल निर्माण कार्य के सिलसिले में कई अतिशयोक्ति पूर्ण खबरें प्रकाशित हुईं हैं। इन खबरों में टनल निर्माण कार्य के चलते ज्यादा प्रभावित बताए गए, जो कि सही नहीं है।
-मोतीकटरा में मंडलायुक्त के सामने बाहरी लोगों ने नहीं आने दी हकीकत, मरम्मत कार्य से संतुष्ट हैं मोती कटरा के निवासी
उन्होंने कहा कि यूपी मेट्रो द्वारा मोती कटरा क्षेत्र में टनल निर्माण के प्रभाव क्षेत्र में 151 भवनों को चिन्हित कर उनका हाउस कंडीशनिंग सर्वे कराया गया, जिसमें से 39 मकानों की स्थिति क्रिटिकल पाई गई थी। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इनमें से 90 फीसदी मकानों की मरम्मत का कार्य किया है, जो अभी युद्धस्तर पर जारी है। इन इलाकों में कई मकानों की स्थिति निर्माण से पहले ही बहुत जर्जर है, जिनका मजबूतीकरण भी किया जा रहा है। 26 मकानों को नगर निगम रहने के नहीं लायक घोषित कर चुका है।
मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि आगरा मेट्रो ने प्रशासन के निर्देशों और संयुक्त सर्वे का संज्ञान लेते हुए आज पुनः पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की एवं मरम्मत कार्य का फीडबैक लिया । विदित हो कि अधिकांश घरों के मालिकों ने मरम्मत कार्यों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की है एवं सहज तरह से टेस्टीमोनियल या अपनी प्रतिक्रिया भी साझा किए।
उनका दावा है कि मोती कटरा निवासियों ने इस बात पर निराशा व्यक्त करते हुए मेट्रो टीम को बताया कि आगरा मंडल की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जब स्थिति का जायजा लेने पहुंचीं तो चंद बाहरी लोगों ने निहित स्वार्थ के चलते अधिकांश तथ्य प्रशासन एवं मीडिया के सामने भी नहीं आने दिए। स्थानीय लोगों ने बताया की इन बाहरी लोगों के चलते असल वे लोग प्रशासन के समक्ष नहीं रख पाए। आज स्थानीय लोगों ने अपनी इस व्यथा को भी व्यक्त किया और कहा कि मेट्रो की सुविधा भविष्य में शहर वासियों के लिए बेहद फायदे की होगी।
इसी के साथ आगरा मेट्रो ने सभी वासियों को यह आश्वासन दिया कि यदि किसी प्रकार के क्रेक की समस्या आएगी तो चरण बद्ध तरीके से मरम्मत कार्य अवश्य करवाया जाएगा। मेट्रो के अंडरग्राउंड टनल का काम पहले ही 90 फीसदी पूरा हो चुका है और जल्द ही शेष काम पूरे एहतियात के साथ पूरा कर लिया जाएगा।
साथ ही पहले मरम्मत कार्य हेतु 70 लोगों की टीम का गठन किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 125 कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके ।
प्रवक्ता ने कहा कि आगरा मेट्रो परियोजना की टीम शहर वासियों को संपूर्ण कॉरिडोर पर विश्वस्तरीय मेट्रो सेवा प्रदान करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है। इसमें शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। इसी टीम ने प्रायरिटी कॉरिडोर पर समय से पहले निर्माण करके आगरा शहर को मेट्रो के मानचित्र पर लाने का गौरवपूर्ण कार्य किया था।
What's Your Reaction?