स्कूली बच्चों का संदेश, स्वच्छता का दीपक जलाएं आगरा को नंबर वन बनाएं
आगरा। संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी की टीम और सिटी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने अध्यापकों के सहयोग से क्रिकेटर, बॉलीवुड के हीरो -हीरोइन स्वच्छता और प्लास्टिक का भस्मासुर के मैस्कट पहन करके स्वच्छता की रैली निकाली।
वार्ड 56 बल्केश्वर में रैली के माध्यम से टीम सदस्यों ने दिवाली के अवसर पर प्लास्टिक की चीजों का उपयोग न करने का संदेश दिया। टीम सदस्यों ने दुकानदारों को गले और सूखे कूड़े के लिए दो डस्टबिन रखने के लिए भी प्रेरित किया। टीम ने परंपरागत उत्सव में शामिल किए जाने वाली चीजों के भी विषय में बताते हुए कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर मिट्टी का दीपक जलाएं और मिट्टी से बनी मूर्तियां ही स्थापित करें।
अपने आसपास साफ सफाई रखें और स्वच्छता का दीप जलाएं। स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों को प्लास्टिक के दानव के माध्यम से एकल प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई। इस दौरान स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने स्कूल परिसर में श्रमदान कर एक दूसरे से अपने घर मोहल्ले और बाजारों को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया।
What's Your Reaction?