लक्ष्मी नारायण शोभायात्रा से दिया एकजुटता का सन्देश
आगरा। सामाजिक समरसता, एकजुटता और सनातन धर्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सालों पहले हुई प्राचीन लक्ष्मीनारायण भगवान की शोभायात्रा में कुशवाह समाज की मेहनत व प्रयासों का परिणाम गुरुवार को उस समय नजर आया, जब श्री लक्ष्मीनारायण कुशवाह समाज सेवा समिति ने ढोल-नगाड़ों और बैंडबाजों की स्वर लहरियां के बीच धूमधाम से शोभायात्रा निकाली।

लक्ष्मी नारायण भगवान के जयकारों से गूंजा ताजगंज
इसमें शामिल कुशवाह समाज का हर खासो-आम उत्साहित था। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक भगवान सिंह कुशवाह और श्रीदाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर के अध्यक्ष राजू गोयल रहे। अध्यक्ष अजित कुशवाह ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर 470 वर्ष पुराना है। पूर्वजों के समय से निरंतर ये शोभायात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा में शामिल दो घोड़े, बैंड और बग्गी पर सवार सजे-धजे गणेश, श्रीराम चंद्र, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन, सीता, महादेव और राधा-कृष्ण के स्वरूप में बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। अंत में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी का डोला रहा।
महामंत्री केदारनाथ कुशवाह ने बताया कि ताजगंज हरजुपुरा स्थित माँ दुर्गा मंदिर से यात्रा शुरू होकर श्याम लाल मार्ग, पुरानी मंडी, तांगा स्टेण्ड, ताजमहल के पश्चमी गेट होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंच कर संम्पन्न हुई। शोभायात्रा ताजगंज में जहां से गुजरी, पुष्प वर्षा और आरती से भव्य स्वागत हुआ।
शाम को समिति ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह के समापन में मंच से यात्रा में स्वरूप बने बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक कुशवाह, लीलाधर कुशवाह, सतीश कुशवाह, थानसिंह कुशवाह, महेश कुशवाह, प्यारेलाल, ओमप्रकाश कुशवाह, हुकुम सिंह, लोकेश, चंद्रपाल, शोभाराम, बिजेंद्र, ऋषि आदि मौजूद रहे।