अग्रसेन जयंती पर होगा मेधावियों का सम्मान, निकलेगी शोभायात्रा
आगरा। 13 अक्तूबर को मनाईं जाने वाली अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल महासभा आगरा कमलानगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पर मेधावी सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ ही वृद्धजनों का भी सम्मान करेगी।
महासभा के महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल ने बताया कि अग्रवाल महासभा समाज के उन मेधावी बच्चों का सम्मान करेगी, जिन्होंने यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर में 75 प्रतिशत अंक या सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड में 94 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने बताया कि इनके साथ आईएएस एवं पीसीएस के 2023 से 30 सितम्बर 2024 तक नियुक़्त किये गए अभ्यार्थियों एवं 2024 के नीट क्वालीफाइड तथा हाल ही में सीए फ़ाइनल पास अभ्यार्थियों का भी सम्मान होगा। गोयल ने बताया कि समाज के 85 वर्ष वाले बुजर्ग दम्पति का भी सम्मान होगा। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से महासभा द्वारा निर्धारित स्थल पर अपना बायोडाटा 30 सितंबर तक जमा कराने का आग्रह किया है। साथ ही अपनी फोटो, आधार कार्ड, एवं अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति सलग्न करने को कहा है।
इधर श्री अग्रवंश सेवा समिति सिकंदरा योजना द्वारा महाराजा अग्रसेन के स्वरूप में बृजमोहन बंसल, महारानी माधवी के स्वरूप में श्रीमती रमा बंसल को चुना।
समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा ग्वाल पैलेस से आरंभ होकर कारगिल पंप होते हुए ग्रीन वैली पर समाप्त होगी।
कार्यक्रम को अंतिम रूप देने को हुई बैठक में महासचिव मनीष अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रितु मित्तल, प्रियंका गर्ग, शिल्पी अग्रवाल, रेनू मित्तल, मीनाक्षी अग्रवाल, सोनाली गर्ग, नीतू अग्रवाल, एकता गोयल, प्रीति गोयल, कल्पना अग्रवाल, गुंजन सिंघल आदि मौजूद थीं।
What's Your Reaction?