मेयर बोलीं- भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं नगरायुक्त

  आगरा। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल अधिकारियों को संरक्षण देने के सनसनीखेज आरोप लगाकर इस बारे में शासन को लिखा है। मेयर ने प्रमुख सचिव नगर विकास को लिखे पत्र में नगर निगम के सहायक अभियंता सोमेश कुमार को लेकर नगरायुक्त को घेरा है।

Feb 25, 2025 - 21:41
 0
मेयर बोलीं- भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं नगरायुक्त

-एई सोमेश के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर प्रमुख सचिव नगर विकास को लिखा पत्र

महापौर ने मंगलवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में सहायक अभियंता सोमेश के मामले में जांच कराने व अनुशासनात्मक कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

महापौर ने पत्र में लिखा है कि नगर निगम आगरा के पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर निगम आगरा में तैनात सहायक अभियन्ता सोमेश कुमार द्वारा व्यापक अनियमिततायें की जा रही हैं तथा अन्य अवर अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्र में कार्यों में अनाधिकृत तरीके से हस्तक्षेप करते हुए अनाप-सनाप कमीशनखोरी कर नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचायी जा रही है।

जेई की जगह खुद ही हस्ताक्षर कर दिए

महापौर ने पत्र में लिखा कि एई सोमेश कुमार द्वारा अन्य अवर अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्रों में हस्तक्षेप कर चहेते ठेकेदारों को कार्य दिलाए गए हैं। यही नहीं अवर अभियन्ताओं के स्थान पर स्वंय हस्ताक्षर किये हैं। जिन-जिन क्षेत्रों में अभियन्ताओं के स्थान पर स्वंय हस्ताक्षर किये गये हैं तथा जिन-जिन क्षेत्रों में कार्य कराया गया है उन क्षेत्रों के आगणनों को बढ़ा-चढाकर नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी है।

पार्षदों को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी थी

मेयर ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें पार्षदों द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि एई सोमेश से कार्य को गुणवत्तापरक एवं मानकों के अनुरूप कराये जाने के लिए ठेकेदारों की शिकायतें करने पर उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया गया। पिस्तौल दिखाकर धमकी दी जा चुकी है। किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अपने कार्यालय में हथियार लाना पूर्णरूप से वर्जित है।  

ठेकेदारों को कराया तीन गुना भुगतान

पत्र में आरोप लगाया गया है कि एई सोमेश कुमार द्वारा हरीपर्वत जोन, लोहामन्डी जोन एवं ताजगंज जोन में माह अक्टूबर, नवम्बर, 2024 में ठेकेदारों की एमवी व बिलों पर अवर अभियन्ता की हैसियत से अपने हस्ताक्षर किये गये, जबकि उन क्षेत्रों में अन्य अवर अभियन्ताओं द्वारा कार्य देखा जा रहा था।

नगर निगम द्वारा जनकपुरी महोत्सव 2024 में कराये गये कार्यों में इनके द्वारा प्रत्येक कार्य के दो से तीन गुने आगणन तैयार कराकर अपने चेहते ठेकेदारों को भुगतान कराया गया है। इससे नगर निगम को भारी क्षति पहुंची है। इस सम्बन्ध में पार्षदों द्वारा ठेकेदारों की एमवी, आगणन, बिलों की छाया प्रति भी उपलब्ध कराई गई है।

व्यापारियों से मारपीट में कुछ नहीं हुआ

मेयर ने लिखा है कि लोहामंडी क्षेत्र में व्यापारियों से मारपीट करने के मामले में मेरे पत्र के बाद नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त को जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट में एई सोमेश व ठेकेदार प्रशांत पालीवाल को दोषी पाया गया। मैंने इस बारे में कई बार नगरायुक्त को कई पत्र लिखे। नगरायुक्त जवाब देते हुए इतना भर बताया कि महापौर के पत्रों के क्रम में अनुपालन की कार्यवाही कर दी गयी है, जबकि नगरायुक्त द्वारा एई सोमेश के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी नहीं किया गया और न ही जारी आदेश की प्रति उन्हें भेजी गई।

नगरायुक्त का संरक्षण मिला हुआ है एई को

महापौर ने शासन को लिखे पत्र में कहा कि नगर आयुक्त की इस कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट हो रहा है कि गलत कार्यों में नगर आयुक्त का सोमेश कुमार को संरक्षण प्राप्त है और निडर होकर सोमेश कुमार गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। महापौर ने यह भी लिखा है कि नगरायुक्त के ऐसे आचरण से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलन्द हैं और नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है।

महापौर ने प्रमुख सचिव से एई सोमेश कुमार के कृत्यों की जांच कराने तक उनका ट्रांसफर कराने की मांग करते हुए यह भी अवगत कराया है कि ये पिछले 12 वर्षों से आगरा मंडल में तैनात हैं।

SP_Singh AURGURU Editor