आगरा के 23 व्यापारियों को महापौर ने किया सम्मानित
आगरा। व्यापारिक संगठन बीएनआई जॉय शाखा की ओर से मंगलवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्राण्ड मरक्यूर में परिचर्चा का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि व्यापार की पहली सीढ़ी सही कौशल के कर्मचारियों को ढूँढना और उनका नेतृत्व करना है।
अध्यक्ष संजय बघेल और संयोजक ओम मित्तल ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में पहले सत्र में विशेषज्ञों के पैनल द्वारा उघम की बारीकी सीखने को 'व्यापार में जरुरी कौशल' विषय पर चर्चा का आयोजन किया। दूसरे सत्र में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह द्वारा शहर के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्र के श्रेष्ठ 23 उघमियों को एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष उपेंद्र अवस्थी ने बताया कि चयनित अवार्डीज ने अपने टेक्सटाइल्स, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजायनर, हॉस्पिलिटी सेक्टर, रियल स्टेट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, बैंकिंग, शिक्षा, निर्यातक, निर्माता, कॉन्टेक्टर, इवेंट मैनेजमेंट आदि क्षेत्र के व्यक्तिगत अनुभव व्यापारियों से साझा किये। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय बघेल, उपाध्यक्ष उपेंद्र अवस्थी, सचिव सीए अभिषेक बंसल, ओम मित्तल, शिवम् अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, वेदांती बंसल, आशीष अरोरा, डॉ. शैलेन्द्र चौहान, डॉ. योगेंद्र देशवार आदि मौजूद रहे|
इन्हे मिला सम्मान
कार्यक्रम में मयंक अग्रवाल, केतन छाबरा, सुभाष बघेल, अंकित बंसल, गुरप्रीत सिंह, डॉ. पंकज अग्रवाल, अंकुर पराशर, अजय यादव, अर्पित गुप्ता, डॉ करन रावत, सार्थक सिंघल, भरत शर्मा, प्रतिभा दुबे, अजीत बंसल, पल्लवी महाजन, याक़ूब अली, अनिकेत मंगल, सुकेश जिंदल, सोनाली सेंगर, कुंवर राहुल, संचित अग्रवाल, वीके सिंह, नम्रता को सम्मानित किया।