मायावती की गाज अब भाई आनंद पर गिरी, नेशनल कोआर्डिनेटर पद छीना

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने आज अपने भाई आनंद कुमार पर भी गाज गिरा दी। दो दिन पहले भतीजे आकाश आनंद को हटाकर जिन आनंद कुमार को मायावती ने नेशनल कोआर्डिनेटर घोषित किया था, आज उन्हें इस पद से हटा दिया है। बसपा में अब केवल रामजी गौतम नेशनल कोआर्डिनेटर की भूमिका में रहेंगे।

Mar 5, 2025 - 12:18
 0
मायावती की गाज अब भाई आनंद पर गिरी, नेशनल कोआर्डिनेटर पद छीना

मायावती पिछले तीन-चार दिन से जिस तरह से अपनों पर ही ताबड़तोड़ एक्शन ले रही हैं, उससे हर कोई हैरान है। इससे एक बात तो साफ हो रही है कि मायावती अपने परिवार को लेकर ही ज्यादा परेशान हैं और अब वे अपनों को ही दंडित कर पूरी पार्टी को कड़ा संदेश देना चाहती हैं कि गुटबाजी उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है।

मायावती ने सबसे पहले अपने समधी सिद्धार्थ अशोक (भतीजे आकाश आनंद के ससुर) को बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया था। अशोक सिद्दार्थ को लेकर मायावती इसलिए खफा थीं क्योंकि वे पार्टी में गुटबाजी पैदा कर रहे थे। अभी दो दिन पहले मायावती ने अपने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया। पद से हटने पर आकाश आनंद ने जो प्रतिक्रिया दी, उससे मायावती इतना अधिक गुस्से में आ गईं कि अगले ही दिन आकाश आनंद को बसपा से निष्कासित करने की घोषणा कर दी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिस दिन आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया था, उस दिन यह भी कहा था कि आकाश आनंद की जगह नेशनल कोआर्डिनेटर का काम आनंद कुमार (मायावती के भाई) देखेंगे। इसके साथ ही रामजी गौतम को भी नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया था।

बसपा अध्य़क्ष दो दिन बाद ही भाई आनंद कुमार को भी नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया है। हालांकि आनंद कुमार बसपा में उपाध्यक्ष पद पर बनाए रखे गए हैं। बसपा में नेशनल कोआर्डिनेटर पद पर अब केवल रामजी गौतम ही रह गए हैं।

SP_Singh AURGURU Editor