शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें राष्ट्रपति ने खेल रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया था, लेकिन अब नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने मनु भाकर और उनके परिवार को झकझोर दिया है। यह हादसा आज सुबह चरखी दादरी स्थित महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुआ है।

Jan 19, 2025 - 12:55
 0
शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क हादसे में मौत


दरअसल मनु के मामा और नानी स्कूटी से सफर कर रहे थे, अचानक एक ब्रेजा गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर का प्रभाव इतना था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम छोड़ दिया।

पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद मनु भाकर के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के पहुंचने तक घटना को अंजाम देने वाला गाड़ी का ड्राइवर फरार हो चुका था। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 50 वर्षीय युद्धवीर (मामा) और 68 वर्षीय सावित्री (नानी) के रूप में की है। दोनों मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के कलाली गांव के निवासी थे।

मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक का काम करते थे। दरअसल वो सुबह नौकरी पर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे, वहीं मनु की नानी सावित्री को अपने छोटे बेटे के घर जाना था, जो लोहारु चौक पर स्थित है। इस कारण युद्धवीर और सावित्री एकसाथ स्कूटी पर निकले थे, लेकिन कलियाणा मोड़ के पास पहुंचते ही गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क किनारे पलट गई, वहीं मनु भाकर के मामा और नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow